
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित कार्तिक मेले में शामिल होने जा रहे स्वामी यशवीर महाराज को पुलिस-प्रशासन ने गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौपला पर रोक लिया। वह मेले में दुकानदारों से पूछताछ करने के लिए जा रहे थे। हालांकि पुलिस को जैसे ही उनके आने की भनक लगी तो वह स्याना चौपला पर पहुंची और उनके काफिले को रोका। इस दौरान उनको समझाया गया। गढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने उनके साथ बातचीत की।
जैसे ही स्वामी यशवीर महाराज के कार्तिक मेले में पहुंचकर दुकानदारों से बातचीत करने की जानकारी पुलिस को हुई तो तुरंत पुलिस, एल आई यू सतर्क हो गए। उसने मोर्चा संभालते हुए स्वामी यशवीर महाराज को स्याना चौपला पर ही रोक दिया।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713
























