
मूर्ति खंडित होने से ग्रामीणों में रोष
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली के गांव गोयना में स्थित श्री हनुमान मंदिर में किन्ही लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति खंडित करके खेत में फैंक दी जिस वजह से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सूचना पर पुलिस प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
गांव गोयना का हनुमान मंदिर ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है। बात शनिवार की भोर की है। जब ग्रामीण मंदिर की सफाई करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शरारती तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति खंडित करके खेत में फैंक दी है। मूर्ति खंडित होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर हापुड़ नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीण शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे थे।
हापुड़ कोतवाल देवेंद्र बिष्ट ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की शांति भंग करने वाले शरारती तत्व बच नहीं पाएंगे और पुलिस गुंडा तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेगी।
दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री, हल्दी-मेहंदी की सजावट व कैटरिंग के लिए संपर्क करें: 8439122080
























