
कार्तिक गंगा स्नान मेला का पूजन के साथ शुभारंभ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का शुभारंभ शुक्रवार को गंगा पूजन के साथ किया गया। यह मेल 6 नवंबर तक चलेगा और मेले में 40-45 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। मेले का आयोजन जिला पंचायत हापुड़ की अगुवाई में किया जा रहा है।
जनपद हापुड़ के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर, जनपद हापुड़ की तीनों विधायक विजयपाल आढ़ती, हरेंद्र तेवतिया व धर्मेश तोमर, जिला अधिकारी अभिषेक पांडे, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेनज्य सिंह आदि अवसर व भाजपाई गंगा किनारे पहुंचे और विधि विधान पूजा अर्चना संपन्न कराई। सभी ने संयुक्त रूप से गंगा में दूध की धार लगाई और मां गंगा से कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला शांतिपूर्वक संपन्न कराने की कामना की।
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में स्थित पौराणिक तीर्थ स्थल गढ़मुक्तेश्वर का गंगा स्नान मेला उत्तरी भारत का प्रमुख मेला है जो सांप्रदायिक सौहार्द अनेकता में एकता का प्रतीक है साथ ही मेले में भारतीय व सनातन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। यह मेला स्थल दिल्ली से 65 किलोमीटर दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगा किनारे तंबुओं की नगरी में बसा है।
जनपद हापुड़ के जिला प्रशासन व पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों की उपलब्धता के व्यापक प्रबंध किए हैं।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























