
खनन कर रहे ट्रैक्टर व डंपर चालक से रंगदारी मांगने पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने खनन कर रहे ट्रैक्टर और डंपर चालकों से अवैध वसूली के प्रयास के मामले में डीआईजी के आदेश पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
बखेड़ा कला के अशरफ अली ने पुलिस उपमहा निरीक्षक कला निधि नैथानी को शिकायत पत्र देकर बताया कि मंगलवार को कामरान खेत से मिट्टी खोद रहा था जिसकी अनुमति ली गई ली थी। इस दौरान सपनावत के पंकज और तीन अन्य व्यक्ति अपनी निजी कार से कामरान के खेत पर आए और पैसे मांगने लगे। सभी ने खाकी रंग की पैंट शर्ट पहनी हुई थी और कार्ड के डेश बोर्ड पर पुलिस की टोपी भी रखी हुई थी। इस दौरान कामरान घबराकर भागने लगा तो उसका ट्रैक्टर पलट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




























