
सड़क निर्माण के नाम पर तारकोल मिक्चर लेअर बिछाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ सड़क निर्माण के नाम पर अजीबो गरीब खेल कर रोजाना नई चाल चल रही है जिससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है। ताजा मामला हापुड़ के फ्रीगंज रोड का सामने आया है।
बाद तीन दिन पहले की है जब चेयरमैन पुष्पा देवी ने रात के वक्त सभासदों व गिने चुने समर्थकों की उपस्थिति में परिषद के वार्ड-23 में रेलवे रोड तिराहा पर देवी मंदिर के जूस की दुकान से तहसील चौपला तक तथा वार्ड 16 के अंतर्गत भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा से लेकर रेलवे रोड तक हॉट मिक्स सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया था।
अब एक नजर निर्मित सड़क की ओर- रात के वक्त रोजाना तीन-चार घंटे जीरो नंबर की रोड़ी तारकोल मिक्स पुरानी सड़क पर बिछाई गई जो अभी से उखड़ी उखड़ी नजर आ रही है और तीन दिन में दोनों की सड़क पूरी हो चुकी है। सड़क निर्माण के नाम पर जीरो नंबर की रोड़ी तारकोल में मिलाकर बिछाई गई है। जो भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है।
नागरिकों की मांग- हापुड़ उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में दावा किया है कि सड़क पर रोड़ी की लेयर मानकों के विपरीत बिछाई गई है और भारी घोटाला हुआ है। उन्होंने किसी एजेंसी से जांच करने की मांग की है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068
























