
भाजपा नेता के निर्माणाधीन मकान से चोरी का खुलासा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ का थाना हाफिजपुर पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा कर उनके कब्जे से एसी की कापर पाइप लाइन तथा बिजली तार के टुकड़े बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि चैकिंग के दौरान दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए जिनके कब्जे से एसी पाइप की आउट डोर फिटिंग तथा ताबें के पाइप के छोटे-बड़े टुकड़े तथा बिजली के तार व तमंचा आदि बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि पकडे गए बदमाश हापुड़ के मौहल्ला रफीक नगर के सलीम व अयान है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि उनसे बरामद तार आदि उन्होंने आनंद बिहार में निर्माणाधीन एक मकान तथा सबली के एक फार्म हाऊस से चोरी किया था। पुलिस बदमाशों को जेल भेज दिया है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























