
पत्ता गोभी से लदी पिकअप हाईवे पर पलटी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर स्थित गांव सादिकपुर के पास बुधवार की रात पत्ता गोभी से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। सड़क हादसे के दौरान चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां में लदी पत्ता गोभी सड़क पर बिखर गई। सूचना पर हाफिजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात उसने वाहन को सीधा कराया। यातायात व्यवस्था को संभाला। हाईवे पर पड़ी पत्ता गोभी को भी सड़क से हटाया। साथ ही चालक अजीत पुत्र सतीश निवासी स्याना जनपद बुलंदशहर को अस्पताल में भर्ती कराया।
मामला बुधवार का है जब सब्जी से लदी पिकअप कहीं जा रही थी। जैसे ही वह गांव सादिकपुर के पास पहुंची तो अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित वाहन हाईवे पर पलट गया और उसमें लदी पत्ता गोभी सड़क पर बिखर गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक अजीत को अस्पताल पहुंचाया।
























