
दहेज के लालच में बहुओं के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दहेज लालचियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बहुओं के साथ मारपीट की। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। हापुड़ के मोहल्ले की रहने वाली दो बहनों ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका विवाह 27 नवंबर 2024 को दिल्ली के रहने वाले तरुण शर्मा व करण शर्मा के साथ हुआ था। शादी में उनके माता-पिता ने हैसियत के हिसाब से 25 लाख रुपए खर्च किया था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दोनों बहनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और दबाव बनाने लगे। मांग पूरी न होने पर दोनों के साथ मार पिटाई करते। दोनों के पति शराब पीकर मार पिटाई करते हैं। इतना ही नहीं दोनों को भूखा-प्यासा रखते हैं। 12 अप्रैल को आरोपियों ने उनके साथ मार पिटाई की और घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
























