
गंगा मैय्या की जय के उद्घोष से गूंजी सड़के
हापुड़, सीमन/अमित कुमार, संजय कश्यप (ehapurnews.com): सोमवार की रातभर जनपद हापुड़ की सड़के गंगा मैय्या की जय के उद्घोष से गूंजती रही। यह उद्घोष इस बात का प्रतीक बना था कि पौराणिक तीर्थ स्थल गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे 30 अक्टूबर से लगने वाले गंगा मेला में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। गंगा स्नान हेतु उमड़ रहे श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार गढ़ गंगा मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा और यह संख्या 50 लाख तक पहुंच जाए तो कोई ताज्जुब नहीं होगा।
वेस्टर्न यूपी के ग्रामीण इलाकों से श्रद्धालुओं का सैलाब भैंसा बुग्गी, ट्रैक्टर ट्रॉली तथा बाइक व कारों से गंगा मैया की जय के उद्घोष के साथ पहुंच रहा है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान 5 नवंबर का है। इस स्नान के बाद ही श्रद्धालु अपने घरों को लौटना शुरू होंगे। गंगा मेला स्थल पर पहुंचने वाले श्रद्धालु अपने साथ कम से कम एक सप्ताह का राशन, गैस सिलेंडर, चूल्हे, कुर्सियां आदि लेकर जा रहे हैं। श्रद्धालु अपने साथ मनोरंजन के साधन डीजे आदि भी साथ ले गए हैं।
गढ़ गंगा मेला स्थल पर तंबू नगरी बस चुकी है। मेला को पूरी तरह पार्किंग शुल्क से मुक्त रखने की घोषणा का श्रद्धालु पूरा लाभ उठा रहे हैं और मेला स्थल पर अभी से वाहनों की कतारें दिखाई देने लगी हैं। मेले में मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। खेल, तमाशों, झूले आदि भी मेले में है। पुलिस ड्रोन से पूरा मेला क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी कर रही है।
मेला में प्रतिबंध-गढ़ गंगा मेला में पशुओं की दौड़, शराब के इस्तेमाल व परिवहन तथा जुआ आदि को पूरी तरह प्रतिबंधित किया है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068





























