
विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर हापुड़ के खिलाड़ियों ने झटके 10 गोल्ड व सिल्वर मेडल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड, गाजियाबाद, और गौतम बुद्ध नगर जनपर्दा के नगरीय क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों की संयुक्त रूप से आयोजित विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 26 अक्टूबर 2025 लौलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल मुरादनगर में संपन्न हुई जिसमें अपने विद्यालय केशव नगर हापुड की कबड्डी टीम (अंडर 11) फाइनल में पहुंचकर साहिबाबाद की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।अनुभव त्यागी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। 100 मीटर दौड़ में आरव चौधरी तथा भैया नक्ष ने गोल्ड मेडल प्राप्त किये। 200 मीटर दौड़ में प्रथम कुमार ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। भैया मनखुश व बहन दीक्षा शर्मा ने तस्तरी फैंक में सिल्वर मेडल प्राप्त किये।
शतरंज में मानिक शर्मा व पार्थ त्यागी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किये।कुश्ती टीम (अभि कश्यप, दिव्यांशु सैनी, ऋषभ, विराट तोमर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किये। इस खेल उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक कपिल सिंघल ने हर्ष प्रकट करा हुए विजेता खिलाड़ियों को अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य (राजीव फोगाट) ने विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके प्रशिक्षक व माता-पिता को भी धन्यवाद दिया। जिन्होंने उनका मार्गदर्शन व समर्थन किया। उन्होंने कहा हम आशा करते हैं कि हमारे विद्यालय के छात्र भविष्य में भी इसी तरह से सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएंगे। प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता खिलाड़ी 1, 2 नवंबर 2025 को गाजियाबाद में आयोजित प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
कमल डोसा: रात 12 बजे तक फ्री होम डिलीवरी, तीन डोसे के साथ एक मधुबन बड़ा फ्री: 7017570838




























