
6 बदमाशों पर गैंगस्टर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने हापुड़ में सक्रिय शाति गुंडो के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी किया क्लाप (निवारण) अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है जो समाज में शस्त्रों के बल पर लोगों को डराने धमकाने तथा अवैध वसूली करके धन अर्जित करने में लगा था, साथ भय व दहशत के कारण लोग गिरोह बंद बदमाशों के विरुद्ध जुबान खोलने से डरते थे। गिरोह में सरगना सहित छह सदस्य हैं।
हापुड़ नगर के पुलिस प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट के अनुसार गिरोह का सरगना कोटा मेवतियान हापुड़ का जफर तथा सदस्य सादिक, नदीम, मस्जिदपुरा का वाहिद, भंडापट्टी का सोनी तथा असौड़ा का सावेज है। पुलिस के अनुसार गिरोह बंद बदमाशों पर संगीत धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
कमल डोसा: रात 12 बजे तक फ्री होम डिलीवरी, तीन डोसे के साथ एक मधुबन बड़ा फ्री: 7017570838
























