
कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी-अपनी रचनाएं पढ़ी
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ के तत्वावधान में हापुड के एक हाल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश गर्ग ने की, जबकि मंच संचालन ओज के कवि डॉ. अनिल बाजपेई ने किया।
डॉ. अनिल बाजपेई (हापुड़) ने अपनी कविता पढी
“ ढूंढा एक हज़ार मिले ,सबके सब मक्कार मिले
देखे शेर कई जंगल में, सारे रंगे सियार मिले।
पाती मैंने प्रेम की भेजी, क्रोध में लिक्खे तार मिले,
सब कुछ चकाचौंध दिखता है, धुन्ध धुंआ धुआँ गुवार मिले।”
कवि सम्मेलन में कवयित्री
डॉ. आराधना बाजपेई,पिलखुआ के डा सतीश वर्धन,डॉ. निवेदिता शर्मा,कवि संजय गोयल,राजेश शर्मा आदि ने कविता पाठ किया।
इस अवसर पर मुकेश, आर. जी. दिवाकर, लोकेश, योगेश गर्ग, पवन सक्सेना, राजेश शर्मा, संजय गोयल, मनोज कर्णवाल, अजय महेश्वरी, विनय चौधरी, पंकज अग्रवाल, अनुराग गर्ग, अजय बंसल, अनुज सिंघल आदि उपस्थित थे।
























