
गढ़ गंगा मेला की ड्रोन करेगा निगरानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल गढ़मुक्तेश्वर में तंबुओं का नगर बसना शुरू हो गया है और तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिला पंचायत हापुड़ की अगुवाई में लगने वाले गढ़ गंगा मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उन्हें हर सुविधा मुहैया कराने का संकल्प जिला प्रशासन व पुलिस ने लिया है। जाम मुक्त मेला और महाकुंभ जैसी सफाई व्यवस्था ही प्रशासन की प्राथमिकता है।
30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक गढ़मुक्तेश्वर में गंगा तट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान हेतु प्रशासन व पुलिस ने संपूर्ण मेला क्षेत्र को चार सुपर जॉन, 11 जोन तथा 24 सेक्टरों में बांट कर पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। मुख्य स्नान 5 नवंबर का है और मेले में 30-35 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मेला क्षेत्र में शराब सेवन, हथियार लेकर चलने तथा भैंस दौड़ आदि को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस के सोशल मीडिया ने ड्रोन कैमरे से मेला क्षेत्र की ली गई तस्वीरें साझा की है।




























