
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़ क्षेत्र में बुधवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सचिन निवासी गंगाचोली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा के रूप में हुई है।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के शेरा कृष्णा वाली मढैया वाले रास्ते पर मीरा की रेती पर बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल पड़े थे। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी थी। हादसे की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे का उपचार जारी है जिसका नाम अशोक है।























