
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ पड़ोस के रहने वाले इंद्रपाल ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी। तीन अक्टूबर को हुई इस घटना के बाद किशोरी के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन इस घटना के बाद से किशोरी आहत थी जिसने पंखे से लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया था। मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान 20 अक्टूबर को किशोरी की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। हालांकि पुलिस आरोपी इंद्रपाल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
घटना से आहत किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।























