
हापुड़: 99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित दयाल एजेंसी के बराबर में बने 99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार में गुरुवार की रात अचानक भीषण आग लग गई जिससे स्टोर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गए। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान भारी बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया। आस-पास के दुकानदारों ने खुद भी पानी डालकर आग बुझाने में मदद की। आग लगने से आधा शोरूम जलकर राख हो गया। वहीं, पुलिस और दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
अप्सरा साडीज़ से खरीदें साड़ी, लहंगे, सूट व लांचे का लेटस्ट कलेक्शन: 9997358158






























