
हाईवे पर फर्राटा भर रही गाड़ी की खिड़की से निकलकर स्टंटबाजी
हापुड़, सीमन /पंकज कश्यप(ehapurnews.com): हापुड़ में स्टंटबाज स्टंटबाजी से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में हाईवे से सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार गाड़ी में सवार युवक रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डालकर चलती गाड़ी की खिड़की से बाहर निकल गया। ऐसे में हादसा भी हो सकता है। जरा सा संतुलन बिगड़ने पर जान भी जा सकती है। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार सिंभावली थाना क्षेत्र में स्थित राजाजी हवेली में खाना खाने गए कुछ नौजवानों ने वापस घर लौटते समय स्टंट बाजी की। युवक की स्टंट बाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने कई सवाल खड़े किए हैं और मामले में कार्रवाई की मांग की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























