
कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए शासन से मांगे 5.11 करोड़ रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के लिए शासन को 5.11 करोड़ की डिमांड भेजी गई है। इस मेले में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। संभावना है कि विभिन्न जनपद व राज्यों से करीब 25 लाख श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मेले के लिए शासन से 5.11 करोड रुपए का बजट मांगा है। इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। बता दें कि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से नवंबर के पहले हफ्ते तक मेला आयोजित होगा। टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
अप्सरा साडीज़ से खरीदें साड़ी, लहंगे, सूट व लांचे का लेटस्ट कलेक्शन: 9997358158
























