
पैंटालूंस शोरूम के बाहर से बाइक चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की फ्रीगंज रोड पर स्थित पैंटालूंस शोरूम के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। बाइक के मालिक ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेरठ के अजराणा के रहने वाले नावेद ने बताया कि शुक्रवार को किसी की जरूरी काम से फ्री गंज रोड पर स्थित पैंटालून शोरूम में आया था। बाइक को शोरूम के बाहर खड़ा कर अंदर चला गया तो वापस आकर देखा बाइक गायब थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























