
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर जल भराव के हालात किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में जल भराव से परेशान महिलाओं ने एक बार फिर मोर्चा खोलते हुए सोमवार की सुबह गढ़ रोड पर देव नंदिनी फ्लाईओवर के पास चक्का जाम कर दिया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। महिला सड़क पर उतर आई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जलभराव की वजह से लोगों का आवागमन काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बच्चे घर में बीमार हो रहे हैं,इसका जिम्मेदार कौन है?
आपको बता दें कि हापुड़ से गढ़ जाते समय देवनंदिनी फ्लाईओवर उतरने के पश्चात जल भराव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि नाला निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेजी से चल रही है लेकिन फिलहाल कोई समाधान न होने की वजह से इलाके में पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से संक्रामक बीमारियां फैल रही है। मकान की नीव कमजोर हो रही है। ऐसे में नाराज महिलाओं ने सड़क पर जाम लगा दिया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




























