
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित कोठी गेट पर डॉक्टर सुनील वाली गली में गणेशोत्स्व धूमधाम से मनाया गया जहां शुक्रवार की रात को गणपति बप्पा को 56 भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस दौरान काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए जिन्होंने अपनी आस्था का परिचय दिया और गणपति बप्पा के दर्शन किए। इस दौरान इलाका भक्ति के रंग में रंग गया तो गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। सिर्फ हापुड़ ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों के भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और गणेश उत्सव में शामिल हुए। गणपति बप्पा से अगले बरस जल्द आने की भक्तों ने प्रार्थना की।इस दौरान तुषार, मंथन, हर्ष, लव, अनमोल, कृष्णा, अर्पित, धनराज, कपिल आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
The Raymond Shop से उठाएं 50% तक सेल का फायदा: 9149331926




























