स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर की अपील, खुले में ना करें कुर्बानी व अवशेष खुले में ना फेंके

0
65








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर मो दानिश कुरेशी ने सभी लोगों से अपील की है कि 7 जून 2025 को बकरा ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। इस मौके पर ईद की नमाज ईदगाह व मस्जिदों के अंदर पढे, नमाज सड़क पर ना पढे।
कुर्बानी खुले में व सार्वजनिक स्थान पर ना करें। कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर ना डाले। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना करें। पशुओं के अवशेष नाली व खुले में ना डालें। बैग में एकत्रित करे ताकि नगर पालिका की टीम ले जाए। यह शहर आपका है इसको स्वच्छ एवं सुंदर रखें शासन प्रशासन के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here