MA हिंदी प्राइवेट दूसरे वर्ष की मौखिक परीक्षा 26 व 27 मई को

0
115








MA हिंदी प्राइवेट दूसरे वर्ष की मौखिक परीक्षा 26 व 27 मई को

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एमए हिंदी द्वितीय वर्ष व्यक्तिगत प्राइवेट की मौखिक परीक्षा का आयोजन 26 व 27 मई को किया जाएगा। एसएसवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि 26 मई को छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय बहादुरगढ़, आर्य कन्या पाठशाला डिग्री कॉलेज व एसएसवी कॉलेज हापुड़ के छात्रों की परीक्षा होगी।

27 मई को आरएसएम कॉलेज पिलखुवा, केडी कॉलेज सिंभावली, केशव मारवाड़ डिग्री कॉलेज पिलखुवा, चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढ़मुक्तेश्वर, चौधरी ताराचंद डिग्री कॉलेज हापुड़, राजकुमार गोयल गर्ल्स डिग्री कालेज गढ़मुक्तेश्वर, रुद्रा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी नानपुर, श्रीमती विमला देवी डिग्री कालेज बाबूगढ़, मेघनाथ सिंह सिसोदिया इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एवं टेक्नोलाजी हापुड़, अंगे गर्ल्स डिग्री कालेज बाबूगढ़, राजीव गांधी ग्रामीण कालेज मुरादपुर हापुड़, चौधरी वेदराम कालेज आफ हायर एजुकेशन आइएमआइआरसी सिरोधन, कालेज गढ़मुक्तेश्वर, महात्मा गौतमबुद्ध महाविद्यालय पिलखुवा, इंस्टीट्यूट आफ ला एंड एकेडमिक स्टडीज कल्याणपुर जनूपुरा के छात्र भाग लेंगे। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र व प्रथम वर्ष की अंकतालिका लानी होगी।

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) व डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर बनाएं बेहतर भविष्य, पाएं नौकरी: 9899140180






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here