तारों में हुए तेज धमाकों को सुन उड़े क्षेत्रवासियों के होश

0
60









हापुड़, सीमन /रियाज अहमद(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद में बीती रात तारों में हुए जबरदस्त धमाके की वजह से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया।
मामला गुरुवार की रात का है जब गांव गालंद में अचानक तारों से चिंगारी निकलने लगी, धमाके होने लगे। धमाके की आवाज सुनकर लोगों में दहशत की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने तारों में लगी आग की वीडियो बनाकर वियरल कर दी। वहीं बिजली विभाग ने मौके पर पहुंचकर तारों को दुरुस्त किया।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here