
भाजपा नेता की दुकान से दिनदहाड़े 67 हजार की नकदी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला भंडापट्टी सिकंदर गेट निवासी भाजपा नेता राशिद अली की दुकान से चोरों ने 67 हजार की नकदी चुरा ली और फरार हो गए। चोरी की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद भाजपा नेता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बीजेपी हापुड़ दक्षिण मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष राशिद अली ने बताया कि 28 मार्च की दोपहर लगभग 12:30 बजे वह अपने पशुओं के लिए चारा व खल चूरी लेने के लिए दुकान पर गए थे। इसके बाद वह सिकंदर गेट स्थित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम चौक पर जुमे की नमाज पढ़ने के लिए चले गए।
दोपहर लगभग सवा बजे के आसपास जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का गल्ला गायब था जिसमें करीब 67 हजार रुपए की नकदी रखी थी। चोरों ने नकदी से भरा गल्ला चुरा लिया जो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























