संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता, मुकदमा दर्ज

0
172








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव की रहने वाली किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि किशोरी की खोजबीन के लिए टीम गठित की गई है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

एक गांव की रहने वाली किशोरी घर से दो दिन पहले घेर में पशुओं को चारा डालने के लिए गई थी। कुछ समय बीत जाने पर जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई जिसके बाद उन्होंने उसे आसपास तलाशा लेकिन किशोरी का सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग बेटी ने जाने से पहले मोबाइल पर किसी से बात की थी।

डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here