
सड़क पर नमाज ना पढ़ने की अपील, जगह-जगह लगे पोस्टर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ईद की नमाज सड़क पर ना पढ़ी जाए.. अन्यथा की स्थिति में उसके खिलाफ सरकार द्वारा कार्रवाई की जाएगी। यह ऐलान उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में माइक से अनाउंसमेंट कर किया जा रहा है. मौहल्लों में ईद की नमाज को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि सरकार के आदेश का पालन करते हुए किसी भी हालत में सड़क पर नमाज ना पढ़ी जाए, अन्यथा की स्थिति में प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
हापुड़ ईदगाह कमेटी की ओर से हापुड़ जिले में सड़क पर नमाज ना पढ़े जाने को लेकर जिले के मुस्लिम इलाकों में बैनर पोस्टर और पंपलेट लगाए जाने के अलावा माइक से अनाउंसमेंट कराया जा रहा है. शहर काजी मौलाना मोहम्मद असद काज़िमी ने बताया कि हापुड़ जिले में ईद की नमाज 52 मस्जिदों में पढ़ी जाएगी. उन्होंने अपील की है कि कोई भी नमाजी सड़क पर नमाज ना ता करें. इसके अलावा ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी डॉक्टर नजमुद्दीन हवारी ने भी बताया कि ईद की नमाज को लेकर तैयारी पूरी तरह से मुकम्मल कर ली गई हैं. ईद की नमाज ईदगाह के अलावा शहर की 52 मस्जिदों में पढ़ी जाएगी. कोई भी नमाजी ईद की नमाज को सड़क पर ना पढ़े, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust
























