कौन है खड़ी गाड़ी में हेलमेट पहनकर आग लगाने वाला संदिग्ध?

0
395






कौन है खड़ी गाड़ी में हेलमेट पहनकर आग लगाने वाला संदिग्ध?

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित अपना घर कॉलोनी में सोमवार की देर रात एक व्यक्ति ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में आग लगा दी। संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जोकि एक गाड़ी में सवार होकर आया था जिसने हेलमेट पहना था। गाड़ी से उतरते समय संदिग्ध ने हेलमेट पहना था और पीछे से कुछ सामान निकाला जिसके बाद उसने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में आग लगा दी और आग लगाते ही मौके से फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर यह संदिग्ध कौन है? उसने क्यों गाड़ी में आग लगाई?

राजस्थान के देवेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि वह उपेड़ा स्थित केनरा बैंक की शाखा में फील्ड ऑफिसर है। वह अपना घर कॉलोनी निवासी राजीव गुप्ता के मकान में किराए पर रहते हैं। मामला सोमवार की देर रात का है जब उनकी गाड़ी में एक व्यक्ति ने आग लगा दी। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here