अग्निवीर भर्ती की 11 मार्च की रात से आवेदन शुरु

0
159







अग्निवीर भर्ती की 11 मार्च की रात से आवेदन शुरु

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भर्ती प्रक्रिया अब 11 मार्च की आधी रात या 12 मार्च से शुरू होगी। तकनीकी कारणों से आवेदन की तिथि को तीन दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इस भर्ती में मेरठ समेत 13 जिलों के युवा आवेदन कर सकेंगे।

सेना भर्ती बोर्ड मेरठ से पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहले भर्ती के लिए आठ मार्च से आवेदन किए जाने थे। भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया कि भारतीय सेना में 2025-2026 के लिए अग्निवीर भर्ती प्रकिया शुरू हो रही है। तकनीकी कारणों से आवेदन की तिथि को तीन दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब 11 मार्च की आधी रात के बाद से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इस तरह 12 मार्च से 20 अप्रैल तक आवेदन किए जाएंगे। लिखित परीक्षा अप्रैल-मई में ही होगी। भती रैली नवंबर/दिसंबर में मेरठ में ही होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, गाजयिाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर समेत 13 जिलों के अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here