हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एचपीडीए ग्राउंड में रविवार को एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञाननंजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। बताया जा रहा है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान अंकित निवासी शिवगढ़ी के रूप में हुई है। फॉरेनसिक टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है।