गढ़ रोड़ पर सड़क किनारे जलभराव की वजह से लोग परेशान

0
92






गढ़ रोड़ पर सड़क किनारे जलभराव की वजह से लोग परेशान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर देवनंदिनी फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे हुआ जल भराव लोगों के लिए आफत बना हुआ है जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालात यह है कि इस दौरान यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो जाती है। पानी की उचित निकासी न होने की वजह से मुख्य मार्ग पर जल भराव की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग से प्रतिदिन अधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है।

पिछले कुछ दिनों से गढ़ रोड पर सड़क किनारे पानी भरा हुआ है। सड़क ने तालाब की शक्ल ली हुई है। इस समस्या से चार मोहल्लों के लोग काफी परेशान हैं। वही फैक्ट्री और दुकानों तक पहुंचने में लोगों को भी काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। लोगों ने नाले की सफाई की मांग की है।

हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित मोहल्ला भीम नगर, न्यू भीम नगर, गिरधारी नगर, अनुज विहार आदि मोहल्ले में जल भराव की वजह se लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासी कई बार नाले की सफाई की मांग कर चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हो पाया। ईओ मनोज कुमार का कहना है कि नाले का निर्माण एचपीडीए को करना है। इसके लिए बजट भी मिल चुका है। वहीं जल्द ही नाले की सफाई भी कराई जाएगी।

बता दें कि गढ़ रोड पर एचपीडीए को आठ करोड़ रुपए से नाले का निर्माण करना है। प्राधिकरण ने सर्वे भी कराया है। यह नाला डीएम आवास से आगे ततारपुर बाईपास तक बनेगा।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here