कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

0
495






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कई वर्षों के विश्वास और वही पुराने ज़ायके के साथ एक बार फिर कमल डोसा प्लाजा पहुंच गया है हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित गर्ग साइबर कैफे के सामने। कमल डोसा प्लाजा के संचालक कमल सैनी ने बताया कि वर्ष 2018 से वह लगातार लोगों को साउथ इंडियन, चाइनीस, नॉर्थ इंडियन के साथ-साथ काफ़ी कुछ परोस रहे हैं। उन्होंने लोगों के भरोसे व स्वाद को बनाए रखते हुए खाने में गुणवत्ता मेंटेन की हुई है। डोसा तो इनकी स्पेशलिटी है। डोसे के साथ-साथ आज की तारीख में वह कई वैरायटी बना रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 7017570838, 7668606012.
कमल डोसा प्लाजा अब फ्रीगंज रोड पर स्थित रिलायंस ट्रेंड शोरूम के बराबर में पहुंच गया है जहां आपको एक ही छत के नीचे चाउमीन, पाव भाजी, पनीर टिक्का, तंदूरी मलाई चाप, दाल तड़का, दाल मखनी, कढ़ाई पनीर, छोले भटूरे के साथ-साथ कमल स्पेशल डोसा और भी काफी कुछ मिलेगा। इस रेस्टोरेंट को इस तरह से सजाया गया है जहां आप बैठकर इत्मीनान के साथ खाना खा सकते हैं और सेल्फी आदि भी ले सकते हैं। फूड लवर्स के लिए यहां लाइव म्यूजिक की व्यवस्था भी की गई है। यहां का शानदार डेकोरेशन ग्राहकों को खूब भा रहा है। बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी कमल डोसा प्लाजा का ज़ायका बेहद पसंद आ रहा है। आलू की टिक्की, गोलगप्पे खाने से लोग खुद को रोक नहीं पा रहे। कमल डोसा प्लाजा ऐसा रेस्टोरेंट है जहां पर आपको चटपटी चाट, साउथ इंडियन, चाइनीस, बर्गर, सैंडविच मोमोज आदि का स्वाद चखने को मिलेगा। तो देर ना करें तुरंत पहुंचे कमल डोसा प्लाजा पर जहां का शानदार पिज़्ज़ा, आलू की टिक्की आपका इंतजार कर रहे हैं।
यदि आप किट्टी पार्टी, बर्थड़े पार्टी, एनिवर्सरी या कोई छोटा फंक्शन करने की सोच रहे हैं तो कमल डोसा प्लाजा के पास दो ऐसी हाल भी उपलब्ध हैं। कमल डोसा प्लाजा द्वारा शादी, सगाई आदि समारोह में कैटरिंग की सुविधा भी दी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : 7017570838, 7668606012 पर.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here