
मेडिकल के छात्रों को स्मार्ट फोन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):स्वामी विवेकानंद टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना अंतर्गत मंगलवार को सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस हापुड़ में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को 173 टैबलेट छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए ।समारोह को धौलाना के विधायक धर्मेश तोमर ने सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी और कहा कि छात्र टेबलेट का उपयोग ज्ञान वर्धन के लिए करें।कार्यक्रम में धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, हिमांशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ व संस्था के प्राचार्य रविकांत सहगल आदि मौजूद रहे।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

























