
सिंभावली में पांच अवैध कॉलोनियों की प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने सिंभावली पुलिस बल के साथ क्षेत्र में हुई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। पांच प्रकरणों में एचपीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जिससे अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया। एचपीडीए ने मोहम्मद फुरकान पुत्र अब्दुल हामीद द्वारा 5000 वर्ग मीटर में गांव वैठ एनएच-9 हसुपुर मोड़ के पास बक्सर सिंभावली में हुई अवैध प्लाटिंग, सिंभावली के बक्सर में गांव वैठ मोड पर 4,000 वर्ग मीटर में मोहम्मद खान, चमन व इंसाफ आदि द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, सिंभावली के बक्सर के गांव वैठ में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर 3000 वर्ग मीटर में मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद अकिल द्वारा की गई अवैध प्लोटिंग, 5000 वर्ग मीटर में शिवकुमार व देवेंद्र भारती द्वारा गांव गंगाधरपुर उर्फ बक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास की गई अवैध प्लाटिंग, 10,000 वर्ग मीटर में सिंभावली शुगर मिल के पास मोहम्मदपुर खुड़लिया के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हरेंद्र सिंह पुत्र रघुवर सिंह व नदीम द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन अमरीश कुमार शर्मा, अवर अभियंता पीयूष जैन, देशपाल सिंह राणा, प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545
























