क्षतिग्रस्त पुलिया की चपेट में आने से लोग हो रहे चोटिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला प्रहलाद नगर में टूटी पुलिया हादसों को दावत दे रही है। हालत यह है कि टूटी पुलिया के कारण लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। खासकर स्कूल आने-जाने वाले बच्चों का पैर भी इस टूटी पुलिया में फंस जाता है। ऐसे में लोगों ने मामले में पुलिया की मरम्मत की मांग की है।
हापुड़ के मोहल्ला प्रहलाद नगर के इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ो लोगों का आना-जाना लगा रहता है। स्कूल के बच्चे भी यहां से बड़ी संख्या में गुजरते हैं। रात के समय तो यह क्षतिग्रस्त पुलिया और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं जिन्होंने संबंधित विभाग से इस पुलिया को दुरुस्त करने की मांग की है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
