
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित शिवा होटल के सामने हाईवे पर मीट से भरी एक बुलेरो पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। सड़क हादसे के दौरान बुलोरो पिकअप में भरा मीट सड़क पर बिखर गया। इस दौरान यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को साइड कराया। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
मंगलवार की रात को एक बुलेरो पिकअप दिल्ली से आ रही थी जिसमें मीट लदा था। जैसे ही बुलोरो पिकअप शिवा होटल के सामने हाईवे पर पहुंची तो चालक ने पिकअप से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद मीट सड़क पर बिखर गया। इस दौरान मीट यहां-वहां बिखर गया। चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची जिसने वाहन को साइड कराया और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























