हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान सम्मन निधि पाने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर है। सरकार ने करीब आठ महीने पहले फार्मर रजिस्ट्री ऐप शुरू किया था। इस ऐप पर किसानों की जमीन से संबंधित संपूर्ण डाटा उपलब्ध रहता है जिसके माध्यम से सरकार को फसल का विवरण और अन्य जानकारी मिलती रहती है। गढ़मुक्तेश्वर की एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री ऐप के लिए कृषि विभाग के कर्मचारी लगातार गांव में कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

कुछ किसान जानकारी के अभाव में अभी तक किसान रजिस्ट्री ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने बताया कि जो किसान फार्मर रजिस्ट्री ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहे हैं वह किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में फार्मर रजिस्ट्री ऐप में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
