हापुड़ से सिसौली पहुंचे किसानों ने पूर्व पीएम चौ. चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि
हापुड़, सीमन/मोनू शर्मा (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद से भाकियू टिकैत के पदाधिकारी एवं किसान मुजफ्फरनगर के सिसौली में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की जयंती में शामिल हुए। हापुड़ जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित किसानों की राजधानी सिसौली में आयोजित किसान और मजदूर के स्वर्गीय पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरणसिंह की जयंती पर समस्त जनपद से पदाधिकारी और सैकड़ों किसान पहुंचे जहां चल रही अखण्ड ज्योत में शामिल होकर उनकी आत्मशांति के लिए हुए यज्ञ में आहुति दी।
इस दौरान मेरठ मण्डल संघठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, जिला महासचिव सुन्दर गुर्जर, जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद, महिला जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, जिला उपाध्यक्ष कल्पना देवी, शोभा देवी, आँचल, गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष माजिद चौधरी, गढ़ तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, धौलाना ब्लॉक अध्यक्ष उमेश राणा, धौलाना तहसील अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, गढ़ नगराध्यक्ष जगबीर चौधरी, मुनव्वर अली, डॉक्टर मतलूब, नोशाद अली, अंकित त्यागी ,कृष्ण गुर्जर , नवीन त्यागी जी बाबु राम शर्मा, राहुल शर्मा, दिलशाद सैफी, कुलदीप त्यागी, उमेश राणा, अब्दुल सलाम समेत मौजूद रहे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601