पिलखुवा: चोरी से चल रही विद्युत लाइन काटने गए कर्मियों को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में चोरी से तार जोड़कर नलकूप चला रहे व्यक्ति ने लाइन काटने गए विद्युत कर्मी को पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार ने मामले में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजने की बात कही है।
सिखेड़ा गांव में एक व्यक्ति ने चारागाह सरकारी भूमि पर नलकूप लगा लिया। आरोप है कि फर्जी कागजात से विद्युत कनेक्शन भी ले लिया। ग्रामीण की शिकायत और जांच के बाद विद्युत कर्मी ने कनेक्शन काट दिया। शनिवार की रात आरोपी चोरी से लाइन जोड़कर नलकूप चला रहा था। शिकायत पर अधिकारियों के आदेश पर बिजली घर पर तैनात लाइनमैन दिनेश और रोहित लाइन काटने के लिए नलकूप पर पहुंचे। दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिजली कर्मियों को पीटा और लाइन काटने पर जान से मारने की धमकी दी। पिलखुवा ऊर्जा निगम के एसडीओ अरविंद कुमार का कहना है कि मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेजी जाएगी।