Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़एलायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह

एलायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह










एलायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 142 उत्तर क्षेत्र का अधिष्ठापन समारोह रविवार को हापुड में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।समारोह में एलायंस ने समाज सेवा का संकल्प लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल प्रेसिडेंट के जी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया।
अधिष्ठापन अधिकारी डा आराधना बाजपेई ने अजय बंसल को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर,सचिन अग्रवाल को डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी,राहुल गुप्ता को डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरार एवं भगवंत गोयल को वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय की शपथ दिलाते हुए आशा व्यक्त की कि डिस्ट्रिक्ट 142 उत्तर क्षेत्र अजय बंसल के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नए आयाम स्थापित करेगा। इसके अतिरिक्त विनोद गुप्ता,माधव बंसल ,राकेश माहेश्वरी,रवि मोहन गर्ग,कपिल बंसल,पंकज कंसल,ऋषभ गोयल,जितेंद्र गुप्ता,मोहन वर्मा,सुनीता शर्मा,रूबीना माहेश्वरी,अलका माहेश्वरी,डा अनिल बाजपेई ,ललित गोयल, को विभिन्न पदों के लिए भी शपथ दिलाई गई।
नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल ने कहा कि वह इस वर्ष शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यावरण पर मुख्य रूप से कार्य करेंगे। अन्य कई समाज सेवा से जुड़े कार्य उनके जेहन में हैं जिनको कि वह अवश्य करेंगे।


मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल प्रेसिडेंट के जी अग्रवाल ने कहा कि एलायंस क्लब समाज सेवा से जुड़े कार्य को करते हुए शिखर को स्पर्श कर रहा है।जरूरतमंद की सेवा करने से जो सुख की अनुभूति होती है वह अवर्णनीय है । उसको शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
मंच का संचालन करते हुए पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा अनिल बाजपेई ने कहा कि समाज सेवा से आत्मसंतोष की अनुभूति तब होती है जब लगता है कि जरूरत मंद को हम कुछ मदद कर पाए हैं।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह ने कहा कि गत वर्ष डिस्ट्रिक्ट 142ने समाज सेवा के कई कार्य किए जो उल्लेखनीय हैं।
पूर्व इंटरनेशनल प्रेसिडेंट के. जी. अग्रवाल ने
डा आराधना बाजपेई,क्षमा शर्मा,पारुल जिंदल,राजीव अग्रवाल,सचिन अग्रवाल को इंटरनेशनल प्रशस्ति पत्र देकर मोहन वर्मा को इंटरनेशनल फ्लैग एवं राहुल गुप्ता,सुनीता शर्मा,माधव बंसल,डा राजेश्वर सिंह को इंटरनेशनल पिन देकर सम्मानित किया।
रजनी बंसल,मुदित बंसल,क्षमा शर्मा,कीर्ति,शिवानी शर्मा,अंशु शर्मा,नितांशु,राजेश माहेश्वरी,विनोद गुप्ता, दिनेश माहेश्वरी,महावीर वर्मा, सुनीता शर्मा,अलका माहेश्वरी,बबीता शर्मा,सारिका गुप्ता,मधु गर्ग,पारुल अग्रवाल,संतोष शर्मा,राजीव अग्रवाल,मोहन वर्मा,जितेंद्र गुप्ता,सचिन अग्रवाल( एल आई सी) वाले राहुल गुप्ता रवि मोहन गर्ग ,योगेंद्र अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल,माधव बंसल,अरुण अग्रवाल,महावीर वर्मा,नीरज गुप्ता उपस्थित थे।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!