पिलखवा: घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवाः कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा को चोरों ने चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में गांव खेड़ा निवासी विनोद शर्मा ने बताया कि ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। चार दिसंबर की रात को ई-रिक्शा को घर के बाहर खड़ा कर दिया था। देर रात चोरों ने रिक्शा को चोरी कर लिया। पांच दिसंबर की सुबह बाहर आकर देखा तो ई-रिक्शा नहीं मिला था। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851