बाबूगढ़: सड़क हादसे के दौरान अमरोहा निवासी युवक की मौत
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित गांव बागड़पुर फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन ने आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार गिरकर घायल हो गया। वहीं पीछे से आए दूसरे अंदर वाहन ने उसे कुचल दिया जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 37 वर्षीय मौजम अली निवासी गांव जीवाई थाना डिडोई अमरोहा के रूप में हुई है।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला गुरुवार की रात का है। जब मौजम अली अपनी बाइक पर सवार होकर दिल्ली से गढ़मुक्तेश्वर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बागड़पुर फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस कारण मौजम सड़क पर गिरकर घायल हो गया। पीछे से आए अन्य वाहन ने उसे कुचल दिया जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545