हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद में सफाई विभाग ने अनुपयोगी उपकरणों की नीलामी की। इस दौरान हापुड़ की एक फर्म ने 15.78 लाख रुपए में सर्वाधिक बोली लगाकर नीलामी को जीत लिया। दरअसल 20 वर्ष पुराना रोड स्वीपर, एक ट्रैक्टर, थ्री व्हीलर, दो टाटा एश की नीलामी की गई। सामान पिछले काफी लंबे समय से कार्यालय कंपाउंड में पड़ा हुआ था और जंग खा रहा था जिससे अनुपयोगी सामान की कीमत लगातार घट रही थी। बोर्ड बैठक में सार्वजनिक बोली के द्वारा नीलामी करने का फैसला लिया गया जिसके तहत नीलामी की गई।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181