बाबूगढ़ में दो रेड स्नेक सांप निकलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में सांपों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाबूगढ़ में लगातार सांप और अजगर निकल रहे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के गांव उपेड़ा से सामने आया है जहां दो रेड स्नेक सांप निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांपों को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांव उपेड़ा स्थित एक फैक्ट्री और बड़े मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान में अचानक रेड स्नेक सांप निकल आया जिससे क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी वनकर्मी रवि कुमार को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851