राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता हेतु सौरभ तोमर रेफरी नियुक्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हैदराबाद के तेलंगाना शादनगर में होने वाली 15 वीं जूनियर राष्ट्रीय चौकबॉल प्रतियोगिता के लिए जनपद हापुड़ स्थित राजपूताना रेजिमेंट स्पोर्ट्स स्टेडियम के खेल प्रशिक्षक सौरभ तोमर को राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता शादनगर तेलंगाना हैदराबाद के लिए रेफरी नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता आगामी 23 से 25 दिसंबर 2024 तक हैदराबाद के शादनगर तेलंगाना में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में जनपद हापुड़ से सौरभ तोमर को इंडियन चॉकबॉल फेडरेशन रेफरी नियुक्त किया गया है। सौरभ तोमर के चयन पर खेल प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545