निजीकरण के विरोध में रोडवेज कर्मियों का धरना
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की शाखा जनपद हापुड़ के तत्वावधान में गुरुवार को रोडवेज कर्मचारियों ने डग्गामार वाहनों तथा निजीकरण के विरोध में धरना देकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि संगठन की मांगों को पूरा नहीं किया तो वे 7 जनवरी को पुनः धरना देंगे। आज के धरना व प्रदर्शन का आह्वान संगठन की प्रदेश हाईकमान ने किया था।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की हापुड़ डिपो के सभाध्यक्ष केशव सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी बसों, छोटे-बड़े वाहनों द्वारा डग्गामारी की जा रही है जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। परिषद डग्गामारी का विरोध करती है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को सरकार निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए। निगम का निजीकरण रोडवेज कर्मचारियों के अहित में है। परिषद रोडवेज कर्मचारियों व निगम के हित में 15 सूत्री मांगों की मांग कर रही है, परंतु मांगों की अनदेखी के कारण ही कर्मचारी आंदोलन को मजबूर है।
मांगों के समर्थन में गुरुवार को रोडवेज कर्मचारी हापुड़ के बस स्टेंड पर पहुंचे और धरना देकर प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर संगठन नेताओं ने कहा कि सरकार उन्हें आश्वासन तो देती है, परंतु उसे पूरा नहीं करती है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181