हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद ने अगले वित्तीय वर्ष के गृहकर में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। नए साल से लोगों को बढ़ा हुआ गृहकर चुकाना होगा। करीब 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है जिस नगर पालिका परिषद के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में करीब 12000 से अधिक घर व दुकान हैं जिन्हें अब बढ़ा हुआ गृहकर देना होगा। गढ़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राकेश बजरंगी का कहना है कि अभी गढ़ नगर में गृहकर की दर सबसे कम है। गृहकर की कम दरों के कारण ही संपत्ति कर को क्षेत्र में सर्कल दर के अनुरूप बनाने का सुझाव दिया गया था जिसके चलते संपत्ति कर में वृद्धि का फैसला लिया गया। कर बढ़ोतरी से पहले 30 दिसंबर तक आपत्तियां सुनी जाएगी जिन्हें बोर्ड बैठक में रखा जाएगा और इस आधार पर नए साल में कर बढ़ोतरी होगी।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545