हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इन दिनों साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठगों ने अब टास्क पूरा करने के नाम पर लोगों को चंद रुपए का भुगतान किया और लाखों रुपए ठग लिए। ताजा मामला पर पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवरंगपुरी से सामने आया है जहां के रहने वाले के व्यक्ति से घर बैठे टास्क पूरा करने के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया और 10 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहल्ला निवासी आशीष गर्ग ने बताया कि उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया जिसने वर्क फ्रॉम के बारे में बताया और रेटिंग देने के नाम पर भुगतान का वादा किया। धीरे-धीरे साइबर ठग आरोपी को अपने जाल में उलझाते गए। कुछ रुपए देकर उसे रेटिंग दिलानी शुरू कर दी और इसी तरह आरोपी ने पीड़ित से 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उसने साइबर सेल को मामले से अवगत कराया। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लिथियम बैटरी पर ई-रिक्शा उपलब्ध, एक चार्जिंग पर दौड़ेगी 100 किमी: 7906867483