सड़क हादसे के दौरान घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित एटमॉस हॉस्पिटल के सामने असौड़ा की पुलिया पर 6 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने बीती रात दम तोड़ दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
धर्मवीर पुत्र अतर सिंह निवासी गांव जोगीपुरा अहमदनगर हापुड़ ने देहात थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 6 दिसंबर की दोपहर करीब 1:00 बजे उसका पुत्र नरेंद्र अपनी बाइक पर सवार होकर हापुड़ से अपने गांव जोगीपुरा अहमदनगर लौट रहा था। जैसे ही वह एटमॉस हॉस्पिटल के पास पहुंचा तो एक गाड़ी की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सड़क हादसे के बाद कार चालक मेरठ की ओर फरार हो गया जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने नरेंद्र को देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे पिलखुवा के रामा के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान गुरुवार की रात नरेंद्र की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point