युवक को टक्कर मार कार सवारों ने जमकर पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर एक युवक को कार सवार चालक ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान युवक घायल हो गया जिसके बाद गुस्साए कार सवारों ने युवक को बेल्ट से जमकर पीटा। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि हरदोई के बीजगावा गांव के विजय कुमार वर्मा ने बताया कि वह अच्छेजा गांव में एक फैक्ट्री में हेल्पर है। मामला 12 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे के आसपास का है। वह अपने सहकर्मी अनुज कुमार, अनंत राम, अनूप कुमार, विजय के साथ अपने अस्थाई निवास अच्छेजा गांव में जा रहा था। जैसे ही वह बालाजी मंदिर के पास पहुंचा तो अज्ञात गाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया लेकिन कार सवारों ने आगे से यू-टर्न लिया और वापस पहुंचकर उसको ही जमकर पीटा। इस दौरान विजय सिंह, अनुज कुमार, अंतराम आदि घायल हो गए। पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851